अररिया, जुलाई 20 -- फारबिसगंज,निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के अम्हारा कचरा भवन के पास तीन बाइक पर सवार 06 बदमाशों ने हथियार के बल पर दवा कारोबारी से 17 हजार रूपये के साथ मोबाइल लूट लिया। मामले को लेकर पीड़ित दवा कारोबारी फारबिसगंज बंगाली टोला वार्ड संख्या 25 निवासी 52 वर्षीय प्रभाकर साह पिता शिवानंद साह ने फारबिसगंज थाना में आवेदन दिया है और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।घटना शुक्रवार शाम पौने सात बजे के करीब का है।प्रभाकर साह राम मनोहर लोहिया पथ स्थित अजीमुद्दीन मार्केट फुलवरिया हाट के नजदीक सुनीता ड्रग्स डिस्ट्रीब्यूटर नाम से दवा के थोक विक्रेता हैं। पीड़ित दवा कारोबारी ने बताया कि शुक्रवार को खवासपुर दवाई का बकाया रकम की वसूली के लिए गया था। बकाया रकम की वसूली कर वह फारबिसगंज की ओर लौट रहा था कि अमहारा से शाहबाजपु...