मुरादाबाद, अगस्त 19 -- बदमाशों ने हथियार दिखाकर चालक से ई-रिक्शा छीन लिया। ई-रिक्शा मालिक ने थाने में शिकायत की है। कुंदरकी के मोहल्ला नुरुल्लाह निवासी साहिल ने कुछ समय पूर्व मोहल्ला कायस्तान कुंदरकी के इमरान खान से ई-रिक्शा किराए पर चलाने के लिए लिया था। शाम के वक्त दो व्यक्ति धनियाखेड़ा गांव जाने के लिए रिक्शे को किराए पर किया और ई रिक्शा में बैठ गए। गांव के पास पहुंचने पर उन्होंने अपने एक बाइक सवार साथी को बुला लिया। तीनों ने ई रिक्शा चालक साहिल को जान से मारने की धमकी दी और हथियार तान दिए। इसके बाद बदमाश ई-रिक्शा छीन कर फरार हो गए। पीड़ित कोतवाली पहुंचा। जहां मामले को लेकर ई-रिक्शा के मालिक इमरान खान ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने को तहरीर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...