बुलंदशहर, फरवरी 9 -- खुर्जा निवासी हथियार तस्कर रिजवान पर रासुका लगाए जाने के बाद तस्कर की पत्नी ने पुलिस पर फर्जी ढंग से उसके पति पर रासुका लगाने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि हथियार तस्कर रिजवान 26 दिसंबर को जमानत पर रिहा हुआ था। जिसके बाद उसने अपने साथियों के साथ जेल से छूटने की खुशी पर मौहल्ले में जश्न मनाया था। उस दौरान अवैध शस्त्रों से हवाई फायरिंग करते हुए ढोल ताशे बजवाए गए और जमकर आतिशबाजी की गई थी। इस संबंध में खुर्जा पुलिस ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने उसके व उसके पुत्र के पास से दो अवैध पिस्टल, छह कारतूस और सात तमंचे बरामद किए थे। पुलिस के अनुसार रिजवान जमानत पर बाहर आने की फिराक में था, इसलिए उस पर एनएसए के तहत कार्रवाई की गई है। इसको लेकर रिजवान की पत्नी संजीदा ने अब जिला जज समेत अन्य न्यायिक अधिकारियों, मुख्यमं...