नई दिल्ली, जनवरी 10 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बुजुर्ग महिला को दिल्ली-एनसीआर में गैंगस्टरों और कुख्यात बदमाशों को अवैध हथियार सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मेरठ निवासी 67 वर्षीय रामबीरी लंबे समय से अवैध हथियार तस्करी में लिप्त थी और अपनी उम्र का फायदा उठाकर जांच एजेंसियों की नज़र से बचती थी। रामबीरी मध्य प्रदेश के हथियार आपूर्तिकर्ताओं से हथियार खरीदकर दिल्ली या मेरठ लाती और वहां से गैंगस्टरों को बेचती थी। उसके कब्जे से चार पिस्टल और तीन अतिरिक्त मैगज़ीन बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि हालिया हथियार संबंधी वारदातों को देखते हुए विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें रामबीरी की पहचान हथियार तस्करी गिरोह की सदस्य के रूप में हुई। उसकी गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई। रामबीरी का स...