समस्तीपुर, मई 4 -- समस्तीपुर। पुलिस के द्वारा शुक्रवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर अलग-अलग क्षेत्रों से 24 घंटो में 358.200 लीटर विदेशी शराब के साथ 28 लोगों की गिरफ्तारी की है। इस दौरान एक देशी कट्टा, दो गोली व एक बोलेरो गाड़ी भी बरामद किया है। पुलिस कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शस्त्र अधिनियम कांड, ठगी कांड व पॉक्सो कांड में एक-एक गिरफ्तारी, हत्या के प्रयास व शराब मामले में 3-3 गिरफ्तारी, वारंट मामले में 17 गिरफ्तारी की गई। एक कुर्की के निष्पादन के साथ ही 26 वाहनों से 71 हजार 500 रूपये शमन की राशि वसूल की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...