मधेपुरा, अगस्त 31 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता। हथियार के साथ इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल करना तीन युवक को महंगा पड़ गया। इंटरनेट मीडिया के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों में अनमोल कुमार, बिट्टू कुमार और रौशन कुमार शामिल हंै। बतया गया कि तीनों गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपतों का इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसआई लवकुश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कार्रवाई की। गुरुवार की शाम को पेट्रोलिंग के दौरान एसआई लवकुश कुमार ने पुलिस बल के साथ जजहट सबैला पंचायत के मजरहट, कमरेल टोला से अनमोल कुमार के पास से एक कट्टा, एक कारतूस, तीन मोबाइल फोन आदि जब्त किया। गिरफ्तार आरोपित अनमोल कुमार की निशानदेही पर उसके दोनों साथी जजहट...