मधुबनी, अगस्त 29 -- लदनियां, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के एकहरी वृंदावन गांव से एक युवक कमलेश यादव को हथियार के साथ ग्रामीणों ने दबोचा और पुलिस के हवाले किया। युवक उक्त गांव का ही रहनेवाला है। ग्रामीणों ने उसके पास से एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। युवक को पुलिस को सुपूर्द कर जब्त हथियार भी सौंपा। जानकारी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने दी है। बताया कि ग्रामीण रामानंद कामत के खेत से युवक कमलेश यादव बकरी चोरी कर भाग रहा था। खेत मालिक रामानंद कामत द्वारा हल्ला करने पर युवक उसे कट्टा दिखाते हुए भयभीत किया और भाग गया। अगले दिन बुधवार को रामानंद कामत उसे गुप्त रूप से दबोचा व हथियार बरामद कर पुलिस को सूचित किया। स्थल पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दि...