मोतिहारी, नवम्बर 10 -- मोतिहारी। चुनाव को लेकर पुलिस की सक्रियता काफी बढ़ गई है। रविवार को सदर-1 डीएसपी के नेतृत्व में छतौनी पुलिस ने छापेमारी कर एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसतपुर निवासी चुमन राउत उर्फ चुमन पटेल है, जो वर्तमान में मठिया डीह मोहल्ला में रहता है। उक्त बदमाश के मठिया डीह स्थित घर से एक रिवॉल्वर, 30 खोखा, पिस्टल का एक खोखा व दो हेलेस्टर बरामद किया गया है। जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश पर पूर्व से छतौनी व नगर थाना में दो मामले दर्ज हैं। छापेमारी टीम में सदर-1 डीएसपी दिलीप कुमार, मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर मुन्ना कुमार, छतौनी थानाध्यक्ष सुनील कुमार, अपर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार, प्रशिक्षु दारोगा अमित राज सहित अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...