सहरसा, मई 3 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। कनरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखासनी गांव में सोशल मीडिया पर हथियार लहराते वायरल वीडियो पर कनरिया पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि कोसी के कुख्यात अपराधी पारो उर्फ परमानंद यादव के पुत्र सुखासन गांव में अवैध हथियार के साथ प्रदर्शन करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। जिसकी जांच पड़ताल कर कनरिया थाना की पुलिस ने त्वरित एक्शन लेकर युवक विक्रम कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस की मानें तो सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ दो युवक रील बनाकर फेसबुक पर पोस्ट कर अपना वर्चस्व बनाए रखने हेतु वीडियो वायरल किया था। कनरिया थानाध्यक्ष ज्योतिष कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक तेजी से अवैध हथियार के साथ वर्चस्व बनाए रखने हेतु वीडियो वायरल होने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई एवं शिनाख्...