मुजफ्फरपुर, जून 23 -- मुजफ्फरपुर। हथियार के साथ नाबालिग का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह फोटो राजेपुर इलाका का बताया गया है। फोटो में नाबालिग अपने चेहरे के पास हथियार रखकर देख रहा है। वहीं दूसरे फोटो में हथियार पीछे रख कर प्रदर्शन करता दिख रहा है। हालांकि इस वायरल फोटो की पुष्टि हिन्दुस्तान अखबार नहीं करता है। मामला सामने आने के बाद राजेपुर थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फोटो में दिख रहे नाबालिग के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है। थानेदार राधेश्याम कुमार ने बताया कि फोटो सत्य पाए जाने के बाद आरोपित के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...