मोतिहारी, दिसम्बर 14 -- चिरैया। थाना क्षेत्र के दीपही गांव से चिरैया पुलिस ने देशी कट्टा के साथ तीन अपराधियों को पकड़ लिया है। जिसे आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पकड़े गए अपराधी की पहचान दीपही गांव निवासी मनोज प्रसाद यादव के पुत्र मनीष कुमार, हीरालाल राय के पुत्र मनदीप कुमार व बलीराम राय के पुत्र करण कुमार के रूप में हुई है। हथियार मनीष कुमार के घर से बरामद हुई है। पकड़े गए अपराधियों पर ग्रामवासी प्रमोद प्रसाद यादव के घर में घुस कर रुपये और जेवर चोरी करने का आरोप है। इस मामले को लेकर पीड़ित गृहस्वामी प्रमोद प्रसाद यादव ने थाना में एफ आई आर दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि इन लोगों ने घर में घुस कर 50 हजार रुपये नगद व जेवर की चोरी कर ली है। मामले की जांच करने गई पुलिस टीम के साथ भी इन लोगों ने दुर्व्यवहार किया ...