देवघर, अक्टूबर 12 -- देवघर। कुंडा थाना अंतर्गत कुसुमडीह गांव से अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार बदामश को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया। बदमाश के पास से एक देशी पिस्टल, एक जिंदा गोली और एक खोखा बरामद किया गया है। गिरफ्तार विक्रम यादव, पिता- हरि महतो कुंडा थाना के कुसुमडीह गांव निवासी है। पुलिस ने कांड संख्या-199/2025 के तहत आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-बी)ए/26/35 के तहत मामला दर्ज किया है। छापामारी में अभियुक्त नितेश यादव, पिता- अर्जुन यादव, निवासी तेतरिया, थाना कुंड को भी नामजद किया गया है। उसकी तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...