जमुई, नवम्बर 19 -- सिकंदरा। निज प्रतिनिधि मंगलवार को लछुआड़ पुलिस ने थाना क्षेत्र के गौहरनगर गांव से एक युवक को एक देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान गौहरनगर गांव के रवि कुमार के रूप में किया गया है। बताया जाता है कि यह रवि कुमार, उसी सुरेश मिस्त्री का पुत्र है, जिसके यहां बीते 8 नवंबर को पुलिस ने अवैध मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया था। पुलिस को इसमें बड़ी सफलता हाथ लगी थी। भारी मात्रा में हथियार और निर्माण सामग्रियां बरामद की गई थी। गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में जिला आसूचना इकाई व लछुआड़ थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री संचालक गौहरनगर गांव निवासी सुरेश मिस्त्री को गिरफ्तार किया गया था। तलाशी में पुलिस को अवैध हथियारों के अलावा उनके निर्माण में प्रयुक्...