मधेपुरा, दिसम्बर 7 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक चारपहिया वाहन से एक व्यक्ति को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिसिया कार्रवाई के दौरान गाड़ी में सवार अन्य तीन-चार लोग भागने में सफल हो गए। बताया गया कि शुक्रवार की रात सदर थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार को सूचना मिली कि एक उजले रंग का चारपहिया वाहन सिंहेश्वर से मधेपुरा जा रहा है। इस गाड़ी पर हथियार के साथ कुछ बदमाश सवार हैं। इस सूचना से सदर थानाध्यक्ष ने वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया। वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर रात्रि गश्ती दल के साथ मधेपुरा कॉलेज चौक के पास पहुंचकर आने जाने वाले गाड़ियों की जांच शुरू की। इसी क्रम में एक सफेद रंग की चारपहिया गाड़ी सिंहेश्वर की ओर से आती दिखी। पुलिस की चेकिंग देख चालक अपनी गाड़ी कॉलेज चौक से पूर...