कटिहार, अप्रैल 26 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र। प्राणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत काठघर पंचायत के धबोल दियारा क्षेत्र में महानंदा नदी के किनारे तरबूज खेत में बीती रात्रि सो रहे किसानों को छह से सात की संख्या में नकाबपोश बदमाशों ने हथियार दिखाकर मारपीट की और कई सामान छीनकर फरार हो गए। जानकारी किसानों ने प्राणपुर पुलिस को दी। सूचना पर प्राणपुर पुलिस दिनभर धबोल दियारा क्षेत्र में गश्त करती रही। किसानों ने कहा कि अपराधिक घटनाएं बढ़ने से सकते में हैं। गुरुवार की रात अज्ञात बदमाशों ने हथियार के बल पर मारपीट करते हुए तरबूज की फसल को नष्ट किया। किसानों ने तरबूज को नष्ट करते देखा तो कौन है कौन है कह कर चल्लिाने लगे और मना करने पर बदमाशों ने किसानों के साथ पस्टिल, चाकू, लाठी और डंडे से किसानों को बेरहमी से पीटने लगे। एक किसान प्रिंस चौधरी के पेट में चाकू म...