भागलपुर, नवम्बर 1 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की टीम चुस्त-दुरुस्त दिख रही है। लेकिन सच्चाई इससे इतर है। पुलिस लाइन और एसएसपी आवास से महज दौ सौ मीटर की दूरी पर विशाल मेगा मार्ट के समीप रिक्शा पर सवार राजकीय पुलिस केंद्र पुलिस लाइन में पदस्थापित शिक्षिका आभा कुमारी के साथ गुरुवार की सुबह 5:45 बजे बदमाशों ने हथियार के बल पर छिनतई की घटना को अंजाम दिया। 24 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी थानाध्यक्ष को अपराधियों की भनक तक नहीं लग सकी। छिनतई की घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। घटना के संदर्भ में पीड़ित शिक्षिका आभा कुमारी ने बताया कि गुरुवार की सुबह 5:45 बजे रिक्शा से तिलकामांझी लॉ कॉलेज जा रही थी। इसी क्रम में दो बाइक पर सवार दो बदमाश आये और पता पूछने लगे। इसी क्रम...