भागलपुर, सितम्बर 28 -- सुल्तानगंज-तारापुर सड़क मार्ग स्थित थाना क्षेत्र के नोनसर मोड़ के पास हथियार सटाकर, जान मारने की धमकी देकर मोबाइल की छिनतई कर ली गई। इस मामले में पीड़ित विनोबानगर निवासी एक यात्री ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पीड़ित ने बताया कि मौसेरा भाई का टोटो खराब हो गया था। जिसे लाने जा रहे थे। नोनसर मोड़ के पास एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति ने टोटो को रोका और घटना को अंजाम दिया। इधर, थाना मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...