नोएडा, जून 21 -- ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र की मार्किट में हथियार के बल पर तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। इस हमले में कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामले में पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि बीती रात को राम खिलाड़ी ने कमल, अनुज, अनिल, चिंटू तथा कुछ अज्ञात लोगों को नामित करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित के अनुसार 18 जून की रात को वह अपनी मार्केट में खड़े थे, तभी दंबग वहां पहुंच गए। इन लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते उसकी मार्केट में तोड़फोड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर इन लोगों ने पीड़ित व मार्केट में मौजूद अन्य लोगों के साथ मारपीट करते हुए तोड़फोड़ की। साथ ही वहां मौजूद लोगों के साथ गाली-गलौज की। राड से वार कर पीड़ित का सिर भी फोड़ दिया। थाना प्रभारी ने...