बलिया, नवम्बर 3 -- बैरिया। पुलिस ने दो नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ छिनैती का केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि दोकटी थाना क्षेत्र के कर्ण छपरा निवासी आदित्य सिंह उर्फ विराज ने तहरीर दी है। उन्होंने बताया है कि रविवार को बाइक से गांव जा रहा था। इसी बीच रास्ते में तहसील मोड़ के पास बैरिया कस्बा निवासी पंकज यादव, गुड्डु यादव व कुछ अन्य ने हथियार के बल पर बाइक, सोने का चेन, मोबाइल आदि छीन लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...