सीवान, अगस्त 7 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सीवान - आन्दर मुख्य मार्ग पर सरिया से 200 मीटर पहले एक युवक से बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर पर 2 लाख नगदी लूट लिया। पीड़ित युवक की पहचान आन्दर थाना क्षेत्र के मद्देशिलापुर निवासी स्व० केशव सिंह के पुत्र रवि कुमार सिंह के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रवि कुमार सुबह साढ़े दस बजे पैसा लेकर सीवान से मद्देशिलापुर जा रहे थे। इसी बीच सरेया से 200 मीटर दक्खिन जेपी ट्रेनिंग सेंटर के समीप दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उन्हें रुकने पर विवश किया और पिस्टल का भय दिखाकर रुपयों से भरा बैग छीन लिया। बैग में 2 लाख रुपए नगद के अलावा आधार कार्ड, पेन कार्ड, एटीएम समेत अन्य ज़रूरी कागजातों थे। ये पैसे वो मकान निर्माण के लिए लेकर जा रहे थे इसी बीच रास्ते में ही अपराधियों...