सहरसा, जून 24 -- सहरसा। बाइक सवार बदमाशों ने रविवार की देर रात बनगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के भरौली गांव निवासी रमेश कुमार सिंह और पत्नी साथ राहजनी, लूटपाट की घटना को अंजाम दिया ।पीड़ित ने बताया कि वह नवहट्टा हेमपुर से पत्नी साथ बाइक से लौट रहे थे। इसी दौरान बरियाही बस्ती समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने धक्का मारकर गिरा दिया।हथियार सटाकर रूपया और मोबाइल फोन छिनतई कर लिया ।पत्नी के गले से भी सोने की चेन हथियार के बल पर निकाल लिया। मारपीट व गाली-गलौज करते हुए केस करने पर जान से मारने की धमकी दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...