बेगुसराय, जुलाई 19 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। लाखो थाना क्षेत्र के नयानगर विशनपुर गांव में शुक्रवार की रात हथियार के बल पर बदमाश घर में घुस आए। महिला के साथ मारपीट कर उसके घर से नगद 15 हजार और दो भर सोने का जेवर लेकर आराम से निकल गए। नंदन ठाकुर की पीड़ित पत्नी लक्ष्मी देवी ने डायल 112 पुलिस को घटना की सूचना दी। उसके बाद डायल 112 पुलिस शनिवार की सुबह गांव पहुंच मामले की जांच की। साथ ही लाखों थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि चार की संख्या में बदमाश थे। उनमें से एक को पहचानती हूं। जाते समय राहतपुर का चंकी ठाकुर धमकी देते गया कि हमारे बीच में रोड़ा बनी तो हत्या करा देंगे। ग्रामीण राम प्रवेश ठाकुर भी कहते हैं कि चंकी ठाकुर को आपत्तिजनक हालात में पकड़ा गया था। पंचायत कर छोड़ दिया गया। उसके बाद शुक्र वार की रात लूटपाट की घटना क...