अररिया, दिसम्बर 25 -- बथनाहा, एक संवाददाता नरपतगंज थाना क्षेत्र के भंगही नहर के पास गुरुवार की शाम हथियार के बल पर सिटी रिक्शा छिनतई की घटना सामने आई है। पीड़ित सिटी रिक्शा चालक अखिलेश बहरदार वार्ड-16 बथनाहा ने बताया कि तीन युवकों ने हथियार दिखाकर उनका रिक्शा छीन लिया। पीड़ित के अनुसार, एक युवक से पूर्व पहचान के बाद उसे मधुरा गांव जाने के बहाने भंगही चौक बुलाया गया। नहर की ओर ले जाकर सुनसान जगह पर हथियार दिखाकर रिक्शा छीन लिया गया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। बाद में बाइक से कुछ दूरी पर छोड़ दिया गया। शुरुआत में थानों में भटकने के बाद पीड़ित ने फारबिसगंज एसडीपीओ से गुहार लगाई इसके बाद एसडीपीओ के निर्देश पर नरपतगंज थाना में सिटी रिक्शा चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर...