सहरसा, सितम्बर 14 -- सहरसा, नगर संवाददाता ।सौरबाजार थाना क्षेत्र के गढिया निवासी सुजीत कुमार ने अपहरण कर हथियार का भय दिखाकर रूपया छिनतई का रिपोर्ट दर्ज कराया है। पीड़ित ने बताया कि वह अपने दोस्त नीतीश चौपाल के साथ दस सितंबर की दोपहर साढ़े तीन बजे बाइक से एमएलटी कालेज आया था। जहा नेहाल जयसवाल, अमित कुमार एवं एक अज्ञात लड़का अपाची बाइक बीआर 19 एक्स 0468 से आया और मुझे गाड़ी से उतार कर कुछ दूर ले जाकर मोबाइल फोन, दोस्त का मोबाइल फोन छीन लिया। रूपया नही देने पर हथियार का भय दिखाकर दोनों को बाइक पर जबरदस्ती बैठा कर सिमराहा नहर के पास लाज में ले गया। जहां मारपीट कर जबरदस्ती मेरे पॉकेट से 25 सौ रूपया और दोस्त के बैग से 6 हजार रूपया, 6 पीस पैन ड्राईव, 2 पीस ब्लूटूथ नेकबैन्ड सब लेने के बाद अपराधियों ने दोनों का कपरा खोलवा कर नंगा विडियो बनाकर धमकी...