मुजफ्फरपुर, जुलाई 23 -- साहेबगंज, हिसं। थाना क्षेत्र के विशुनपुर पट्टी गांव में मंगलवार देर शाम दो बाइक पर सवार हमलावरों ने रॉड और हथियार के बट से जानलेवा हमला कर भाई-बहन को जख्मी कर दिया। जख्मी 32 वर्षीय दिनेश कुमार साह एवं 22 वर्षीया रूमन कुमारी का सीएचसी में इलाज कराया गया। मामले में दोनों के पिता नागेश्वर साह ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें शिवनगर के गणेश कुमार, मंजीत कुमार, जदुनंद ठाकुर समेत तीन अज्ञात को आरोपित किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि दो बाइक पर सवार हमलावरों ने हथियार के बट से उसके पुत्र दिनेश पर हमला किया। जब पुत्री रूमन बचाव करने गई तो उसे भी मारकर जख्मी कर दिया। ग्रामीणों के पहुंचने पर सभी भाग निकले। ग्रामीणों ने हमलावर की एक बाइक को कब्जे में ले लिया है। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...