मोतिहारी, जनवरी 16 -- सिकरहना। ढाका थानांतर्गत हरुहानी व कुसमहवा गांव के बीच स्थित पुल पर गुरुवार की दोपहर हरुहानी निवासी छोटे अंसारी को हथियार का भय दिखा चार बदमाशों ने बाइक व मोबाइल छीनने का प्रयास किया गया। बाइक व मोबाइल छिनने के क्रम में विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू मार जख्मी कर दिया तथा पॉकेट से तीन हजार रुपये छीन लिया। इसको लेकर छोटे ने थाने में आवश्यक कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है। इसमें उन्होंने कहा है कि जब वे अपने घर से सामान खरीदने कुसमहवा बाजार जा रहे थे तो पुल पर बदमाशों ने हथियार दिखा रोक दिया और घटना को अंजाम देने लगा। लोगों के आने के बाद बाइक व मोबाइल नहीं छीन सका और सभी भाग गया। सूचना पर उनके परिजन पहुंचे और इलाज के लिए उन्हें ढाका अनुमंडलीय अस्पताल लाये। आवेदन में उन्होंने कहा है कि साकिब पर पूर्व से कई आपराधिक मुकदमा द...