मोतिहारी, जून 1 -- हरसद्धिि ,निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के कुबरा पकड़िया में गाड़ी लूट की घटना झूठी साबित हुई है। झूठी प्राथमिकी दर्ज कराने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गोइठाहा गांव निवासी रव्द्रिर प्रसाद ने 19 मई 2025 को थाना में आवेदन दिया था । उसमें उन्होंने बताया था कि 18 मई की रात तीन लोगों ने हथियार का भय दिखाकर उनकी होंडा डब्लू आर वी गाड़ी लूट ली। इसको लेकर अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने रविवार को प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम गठित की। टीम ने तकनीकी जांच और सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया। जांच में लूट की घटना झूठी पाई गई। पुलिस ने रव्द्रिर प्रसाद से पूछताछ की। पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने कार लोन सेटलमेंट के लिए झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने रव्द्रिर प्रसाद की ह...