जमुई, फरवरी 21 -- खैरा । निज संवाददाता खैरा प्रखंड के झुंडों गांव में हथियार का भय दिखाकर एक घर में घुसकर कुछ लोगों ने मारपीट करते हुए लूटपाट किया यह मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत पीडि़त झुंडों गांव निवासी तपस दास ने खैरा थाना में लिखित आवेदन देकर अपने ही गांव के चार लोगों पर मारपीट एवं हथियार का भय दिखाकर लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगायी है । उन्होंने बताया है कि विगत 19 फरवरी 9 45 मिनट पर मेरे मोबाइल पर गाली गलौज कर रहा था। इसी बीच कुछ देर बाद गांव के मिथुन पासवान, लव कुश पासवान, गोलू सिंह, सोनू सिंह, सभी घर पर हथियार लेकर आये और गाली गलौच करने लगे जब में इसका विरोध किया तो हमारे साथ भी मारपीट करने लगा । हल्ला सुनकर मेरे घर के सदस्य ओर घर बगल के लोग दौड़ पड़े कुछ लोगों को देख ये सभी बदमाश भागने लगे। साथ ही साथ घर में ...