सीतामढ़ी, जून 29 -- सीतामढ़ी। रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के ठाहर पुल के पास शुक्रवार की देर शाम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को हथियार और विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। बदमाशों की पहचान रुन्नीसैदपुर निवासी राजीव कुमार उर्फ भोलू और चंदन कुमार के रुप में की गई। इनके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, एक कट्टा, दो गोली व तीन लीटर ब्रांडेड विदेशी शराब बरामद किया है। इसकी जानकारी सदर एसडीपीओ-वन रामकृष्णा ने दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ आपराधिक तत्व ठाहर पुल के समीप हथियार और शराब के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। इसके बाद एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम बनायी गयी। टीम ने तत्परता दिखाते हुए ठाहर पुल के पास घेराबंदी कर दो संदिग्ध को धर दबोचा। तलाशी के क्रम में दोनों...