मुजफ्फरपुर, मई 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाने की पुलिस ने अतरदह रतवारा से हथियार और शराब के साथ चार शातिरों को गिरफ्तार किया है। बरामद विदेशी शराब प्रीमियम क्वालिटी की है, जिसकी कीमत काफी अधिक है। गिरफ्तार धंधेबाजों में दो युवक होटल मैनेजमेंट किए हुए है। उसकी विदेश में नौकरी लगने वाली थी। वह इंटरव्यू दे चुके थे। शराब के साथ गिरफ्तारी के बाद उसका विदेश जाना मुश्किल होगा। सदर थानेदार ने बताया कि मुख्य शराब धंधेबाज फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। सदर थानेदार ने बताया कि गिरफ्तार शातिरों में कच्ची पक्की के देवेंद्र कुमार, रौनक कुमार, बेला का सन्नी सिंह और रामपुर खबड़ा का सचिन कुमार शामिल हैं। पुलिस शनिवार की देर रात गिरफ्तार चारों शातिरों से सदर थाने पर पूछताछ कर रही है। साथ ही उसकी निशानदेही पर छापेमारी कर...