मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बरुराज थाने की पुलिस ने बुधवार रात वाहन चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया पुल के पास से तीन शातिर अपराधी को दबोचा। इसमें मोतीपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर जुनेदा निवासी रौशन कुमार, विकास कुमार और अजीत कुमार शामिल हैं। तलाशी के दौरान हथियार और गोली बरामद होने के बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। मामले में ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि तीनों से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है। उसकी निशानदेही पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। तीनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...