बिहारशरीफ, अगस्त 27 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लहेरी थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले से हथियार व कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। उसकी पहचान मानपुर थाना क्षेत्र के इटौरा गांव निवासी सागर प्रसाद के रूप में की गयी है। शिवपुरी मोहल्ले में वह नरेश कुमार के मकान में किराये पर रहता है। सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि कमरे में हथियार छिपाकर रखे जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक के नेतृत्व में छापेमारी की गयी। दो पिस्तौल, तीन मैगजीन व 19 कारतूस बरामद किये गये हैं। वह मछली के व्यवसाय से जुड़ा है। यह पता लगाने का प्रयास चल रहा है कि हथियार किस लिए और कहां से लाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...