अररिया, अगस्त 19 -- शंकरपुर। थाना क्षेत्र के परसा गांव में मंगलवार के सुबह एक युवक को ग्रामीणों ने पहले पकड़कर पोल से बांधकर जमकर पिटाई किया। बताया गया कि परसा वार्ड नं -6 में शंकरपुर नवटोलिया निवासी मणिकांत यादव के पुत्र नीरज कुमार को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पोल से बांधकर जमकर मारपीट किया। उसके बाद शंकरपुर पुलिस को सूचना दिया।मौके पर पुलिस पदाधिकारी मिथिलेश कुमार गुप्ता ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर युवक को अपने कब्जे में ले लिया।साथ में एक अवैध देशी कट्टा और एक जिंदा गोली मिला। जिसके बाद युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर थाना लाया गया है।इस बाबत परसा निवासी पप्पू पंडित ने आवेदन देकर बताया कि नवटोलिया निवासी मणिकांत यादव के पुत्र नीरज कुमार ने हमारे घर में चोरी के नियत से घुसकर घर में चोरी का प्रयास करने लगा।इस दौरान आवाज सुनाई देने ...