शामली, अगस्त 9 -- हथियारों के साथ कुछ युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें एक हिस्ट्रीशीटर भी बताया जा रहा है। पुलिस जांच में जुट गई है। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गई। उक्त वीडियो में एक मकान के अंदर कुछ युवक बैठे हुए हैं। चार युवक अपने हाथों में पिस्टल व बंदूक लिए हुए दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से एक युवक पिस्टल को लोड कर मोबाइल की तरफ देखते हुए उसे लहराता दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो गांव तितरवाडा की बताई गई है, हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र पुष्टि नहीं करता।वीडियो पर एक फिल्म का डॉयलॉग भी लगाया गया है। इसमें हिस्ट्रीशीटर भी शामिल बताया जा रहा है। पुलिस वायरल वीडियो की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...