गाजीपुर, अक्टूबर 1 -- जखनियां। सिद्ध पीठ हथियाराम मठ में शारदीय नवरात्रि की नवमी पर बुधवार को हवन-पूजन के बाद 700 कन्याओं का पूजन मुख्य यजमान ने विधिपूर्वक किया। पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति ने कहा कि नवमी पर बेटियों का पूजन देवी पूजन के समकक्ष है। बेटियां जब भाव से बोलती हैं, तो भगवान भी रुक जाते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक भारत में बेटियों का सम्मान नहीं होगा, तब तक रामायण की संपूर्णता अधूरी है। कन्याओं के चरण पखारने को चरणामृत बताया गया और महामंडलेश्वर ने उस चरणामृत को अपने मस्तक पर लगाया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गोरखपुर प्रांत प्रचारक रमेश ने कहा कि हथियाराम मठ भारतीय संस्कृति और नारी सम्मान का प्रतीक है। यह स्थल मातृशक्ति के प्रति श्रद्धा और सनातन परंपरा को जीवंत बनाए हुए है। कार्यक्रम में कन्या पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ...