मोतिहारी, फरवरी 15 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ऐतिहासिक गांधी मैदान में 07 व 08 मार्च को आर्मी व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में नो योर आर्मी मेला यानि अपनी सेना को जानो मेला का आयोजन होगा। इस मेला का उद्देश्य भारतीय सेना की ताकत, तकनीकी प्रगति व वीरता को उजागर करना है। शुक्रवार को आर्मी के शीर्ष अधिकारी ब्रिगेडियर, कर्नल , डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात के साथ स्थल निरीक्षण कर मेले में आने वाले इक्विपमेंट व आर्मी की ठहराव के संबंध में विमर्श किया गया। मेले में आर्मी इक्विपमेंट जैसे टैंक, बड़े गन आदि की प्रदर्शनी लगाई जाएगी व एडवेंचरस डिस्प्ले किया जाएगा। घातक हथियारों की प्रदर्शनी जनता के सामने होगी। प्रदर्शनी में हथियार, बंदूक व लांचर होंगे। आजादी के समय जिन हथियारों का इस्तेमाल सेना करती थी उसे भी प्रदर्शनी में दिखा...