गाज़ियाबाद, सितम्बर 29 -- ट्रांस हिंडन। टीला मोड़ थाना क्षेत्र से साल 2008 में चोरी हुई हथिनी को बरामद करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है। अदालत के आदेश पर टीला मोड़ थाने में 27 सितंबर को मुकदमा दर्ज किया गया था। असालत पुर में रहने वाले गयूर अली ने वर्ष 2000 में बिहार के सोनपुर हाथीसार के मेले से 2.50 लाख रुपये में हथिनी खरीदी थी। एक जनवरी 2008 को उनकी हथिनी चोरी हो गई थी। उन्होंने इसके बाद पुलिस से मदद मांगी लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई। तब उन्होंने खुद तलाश शुरू की और यूट्यूब वीडियो की मदद से जम्मू-कश्मीर में हथिनी को ढूंढ निकाला था। पीड़ित ने छह अक्तूबर 2022 को कोर्ट में अपील कर न्याय की गुहार लगाई थी। कोर्ट के आदेश के बाद 27 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के नरवाल मंडी निवासी लक्ष्मण और लक्की के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था। प्रभारी...