कौशाम्बी, जून 23 -- माचिस नहीं देने पर छोटी बहन को मार डाला, गिरफ्तार कुल्हाड़ी से हत्या के बाद आरोपी ने शव को भूसे में छिपा दिया बाग की रखवाली कर लौटे माता-पिता रसोई में खून देख अवाक (सनसनीखेज) भरवारी (कौशाम्बी), हिन्दुस्तान संवाद कोखराज थाना क्षेत्र के बालकमऊ गांव में सोमवार की सुबह माचिस नहीं देने पर सिरफिरे युवक ने छोटी बहन पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। शव को भूसे के ढेर में छिपा दिया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बालकमऊ निवासी केशनलाल बागवानी करते हैं। सोमवार की सुबह वह पत्नी कन्या कुमारी के साथ गांव के बाहर स्थित आम की बाग की रखवाली करने गए थे। घर पर 16 वर्षीय बेटी राजदुलारी खाना बना रही थी। 20 वर्षीय बेटा कुंवर भी घर पर ही था। कोखराज के इंस्पेक्ट...