हाजीपुर, फरवरी 23 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के निर्देशन में चलाए गए अभियान के तहत जिले में पुलिस ने शुक्रवार को हत्या, पॉस्को एक्ट, चोरी, उत्पाद अधिनियम एवं वारंट में 40 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। ये जानकारी एसपी ललित मोहन शर्मा ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। उन्होंने ने बताया कि हत्या कांड में 13, पॉस्को एक्ट कांड में 01, चोरी कांड में 01, उत्पाद अधिनियम में 14 एवं वारंट में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया। वही 22 कुर्की वारंट को पुलिस के द्वारा निष्पादन किया। एसपी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध अभियान चलाकर विभिन्न थाने एवं ओपी क्षेत्र से 89 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। जिले में विशेष वाहन जांच अभियान चलाकर वाहन चालकों से 1 लाख 1 हजार 500 सौ का जुर्माना वसूला गया...