मधुबनी, मई 2 -- मधुबनी/राजनगर, हिन्दुस्तान टीम । राजनगर थाना क्षेत्र के राघोपुर में हुई मारपीट व हत्या मामले में दोनों पक्षों से अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई गई है। हत्या मामले में पुलिस ने केशव झा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बीते 30 अप्रैल 2025 को मारपीट में जख्मी शहर के महाराजगंज निवासी नंद कुमार की मौत हो गई थी। राजनगर थाना अध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि एक पक्ष से मृतक नंद कुमार के पिता बिरजू साह के आवेदन पर राघोपुर गांव निवासी दीपक मिश्रा, मनीष झा, रजनीश झा, केशव झा, अंकुश झा, आदित्य झा, नारायण झा, संदीप ठाकुर, रंजन झा, राजेश कुमार झा एवं जितेंद्र साहित्य 20 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। बिरजू का कहना है कि घटना से एक दिन पूर्व प्रेम कुमार के साथ राघोपुर के लोगों ने मारपीट किया था। इसी बात की जानकारी लेने अपने दोस्त के साथ वह...