मोतिहारी, दिसम्बर 1 -- बंजरिया, एसं। बंजरिया पुलिस ने एसटीएफ व मोतिहारी पुलिस के साथ संयुक्त कारवाई में रविवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर भागने सफल रहा है । आरोपी पूर्व में हत्या व आर्म्स एक्ट मामले में वांछित था । आरोपी दिलीप कुमार उर्फ गोलू दुबे पिता अनिरुद्ध दुबे बंजरिया थाना क्षेत्र के फुलवार का निवासी है । आरोपी दुर्गा पूजा के समय घात लगाकर पंडाल से पूजा कर लौटते समय अखिलेश कुमार व उनके पुत्र को चाकू मारकर घायल कर दिया था । पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गांव से गिरफ्तार किया है। आरोपी के ऊपर हत्या मामले में केस दर्ज है । बंजरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी दिलरंजन दुबे और दिलीप कुमार एक साथ गांव में एक शादी समा...