बगहा, मई 2 -- बेतिया,एक संवाददाता। पुलिस टीम ने छापेमारी कर हत्या, लूट व डकैती की साजिश रचते अंतर प्रांतीय पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पांचों की गिरफ्तारी गुरुवार की रात बैरिया थाना क्षेत्र के तिलंगई के समीप से की गई। सभी हत्या, लूट और डकैती के इरादे से एकत्रित हुए थे। इसी दौरान पुलिस ने छापेमारी कर पांचों को धर दबोचा। एसपी डा. शौर्य सुमन ने बताया कि उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिला के भेदीभर थाना क्षेत्र के सिसवा बाजार निवासी शैमुदीन उर्फ शंकर सिंह उर्फ राहुल, देवरिया जिला के भलुआनी थाना अंतर्गत भैया फुलवरिया के पंकज सिंह, श्रीनगर थाना क्षेत्र के पूजहा पटजिरवा निवासी अशोक तिवारी, बगहा पुलिस जिला के पटखौली थाना क्षेत्र के पटखौली निवासी रंजन सिंह व मुफस्सिल थाना के विशंभरपुर निवासी मो. अली उर्फ मो. महताब को गिरफ्तार किया गया है। ...