दरभंगा, मार्च 2 -- परिजनों की ओर से लगाए जा रहे गंभीर आरोपों से पूरा मामला पेचीदा हो गया है। ट्रेन से कटने से भोला गंभीर रूप से जख्मी हो गया या उसकी हत्या का प्रयास किया गया, यह गंभीर जांच का विषय है। बताया जाता है कि वह रोज काम के लिए निकलता था। देर शाम तक वह लौट जाता था। आखिरकार आठ फरवरी को ऐसा क्या हो गया जो वह अचानक लापता हो गया। इतने दिन कहां रहा? कोई बरगलाकर उसे अपने साथ ले गया क्या। कहीं वह नशेड़ियों के चंगुल में फंस गया था। इसका खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...