रामनगर, जून 20 -- रामनगर। बीते 13 जून की रात को ग्राम बेडाझाल निवासी सारिम की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस मुख्य आरोपी समेत छह को जेल भेज चुकी है। शुक्रवार को कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। हत्या के दूसरे ही दिन मुख्य आरोपी सिकंदर सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। फरार चल रहे आरोपियों के घर पर लगातार दबिश दी जा रही थी। गुरुवार शाम मोहल्ला खताड़ी निवासी फरदीन खान को चोरपानी चौराहे से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...