मथुरा, जनवरी 29 -- प्रभारी निरीक्षक शेरगढ़ प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि उप निरीक्षक संजीव कुमार पुलिस टीम के साथ वांछितों की तलाश में गश्त पर थे, तभी मंगलवार सुबह करीब पौने आठ बजे यमुना पुलि नौहझील रोड के समीप से हत्या के आरोप में वांछित चल रहे दो आरोपी अंतराम, लक्ष्मण निवासीगण नगला प्रतापगढ़,स्यारहा, शेरगढ़ को गिरफ्तार किया। इनसे पूछताछ कर जेल भिजवाया। थाना प्रभारी निरीक्षक शेरगढ़ प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि अंतराम का विगत दिनों गांव के ही व्यक्ति से बाइक की पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट के दौरान एक की मौत हो गयी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...