संभल, मई 12 -- जनपद बदायूं के जरीफनगर थाना क्षेत्र के विधौती अफ़ज़लपुर गांव निवासी सोबरन सिंह ने बेटी चंद्रकली की शादी जुनावई थाना क्षेत्र के हकीमपुर गांव निवासी कुंवरपाल सिंह के साथ की थी। चार वर्ष गुजरने के बाद महिला के कोई भी संतान नहीं हुई थी। जबकि बीते वर्ष 9 जून को महिला की हत्या कर आत्महत्या का रूप देते हुए शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया था। इसको लेकर मृतिका के ताऊ अतर सिंह के द्वारा पति कुंवरपाल सिंह, ससुर गिरवर, रोहन सिंह, जुगेंद्र सिंह, सास माया देवी सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया गया था। वहीं विवेचना के आधार पर मृतिका के पति एवं मायके पक्ष से पिता व ताऊ आदि लोगों को हत्या में संलिप्त मानते हुए जेल भेज दिया गया था। रविवार पुलिस ने बहनोई लालाराम को रविवार सुबह घर से गिरफ्तार कर लिया और पुलिस ने न्यायालय में पेश कर...