रांची, फरवरी 20 -- रातू, प्रतिनिधि। रातू के युवक संदीप टोप्पो का कर्रा थाना क्षेत्र में सोमवार रात हत्या का खुलासा हो गया है। बुधवार को रातू थाना क्षेत्र के सुडींल ग्राम में हुई ग्रामसभा में संदीप टोप्पो की पत्नी खुश्बु ने भरी सभा में स्वीकार किया कि उसने अपने ब्वायफ्रेंड के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। खुश्बु के ब्वायफ्रेंड ने अपने चार- पांच साथियो के साथ मिलकर हत्या किया। हत्या के दौरान खुश्बु भी साथ में थी उसके पैर में भी खुन का निशान ग्रामीणो ने पाया। खुश्बु ने ग्रामसभा में बताया कि रोज रोज के झगडा से तंग आकर मैने अपने पति की हत्या करवाई। ससुराल से भागने का प्रयास - मंगलवार रात खुश्बु ने भागने का प्रयास किया लेकिन मृतक संदीप टोप्पो के बडे भाई जो होटल चलाते है उसने उसे पकड लिया। वही मृतक की बहनो सहित अन्य ग्रामीण महिलाओ ने भी खुश्ब...