फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 11 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। अपर सत्र न्यायाधीश अंकित कुमार मित्तल ने एक ग्रामीण की हत्या में दो सगे भाइयों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने प्रत्येक पर 10-10 हजार का जुर्माना भी लगाया है। कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के अताईपुर कोहना की फूलन देवी ने थाने पर पति वेदराम की ज्यादा शराब पीने से मृत्यु की सूचना दी थी। फूलन देवी के मुताबिक पति शराब और नशे की गोली खाने का आदी था। 22 नवंबर 2003 को अताईपुर जदीद से टेढ़ीकोन जाने वाले रास्ते पर दर्शन सिंह यादव के केले के खेत में शाम को नशे की हालत में खेत में पड़ा रहा। 22/23 नवंबर 2003 की रात सर्दी लगने से उसकी मौत हो गई। पति की लाश को गांव वालों की मदद से अताईपुर जदीद के पंचायत घर में लाकर रख दिया गया। फूलनदेवी की सूचना पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और शव को पोस्टमार्टम ...