गाजीपुर, अप्रैल 19 -- गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के ताड़ीघाट बारा मुख्य मार्ग पर गहमर और बारा के बीच स्तिथ दीपक होटल के पास चौसा बिहार निवासी 23 वर्षीय देव कसेरा की लोहे की राड से पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया है। दोनों के पास से हत्या में इस्तेमाल रॉड को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया है। इंस्पेक्टर अशेष नाथ सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की युवक की हत्या में शामिल सन्तोष खरवार और गौरव दूबे कहीं भागने की फिराक में बाराकला हाल्ट पर मौजूद हैं। बाराकला हाल्ट पर तत्काल पुलिस टीम ने दबिश देकर पकड़ लिया। पूछने पर दोनों ने अपना नाम सन्तोष खरवार पुत्र कुलवन्त खरवार निवासी गदाईपुर थाना गहमर तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम गौरव दूबे पुत्र अभयकृष्ण दूबे निवासी चौसा बारा थाना मुफस्सि...