खगडि़या, अगस्त 4 -- खगड़िया। गोगरी थाना क्षेत्र के फुदकीचक में कन्हैया कुमार हत्याकांड मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी जिच्छु महतो को देसी कट्टा व 16 गोली के साथ गिरफ्तार कर रविवार को हिरासत में भेज दिया। कन्हैया कुमार व जिच्छु महतो के बीच आपसी विवाद था। मुख्य आरोपी को गोगरी थाना क्षेत्र के धनखेता कौआकोल मार्ग से गिरफ्तार किया। उस पर पूर्वसे चौथम थाना में एक व गोगरी थाना में दो मामला दर्ज था। कार्रवाई गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार के नेतृत्व में की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...